police-harassing-farmers-memorandum-submitted-to-sector-magistrate
police-harassing-farmers-memorandum-submitted-to-sector-magistrate

किसानों को परेशान कर रही पुलिस, सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

बागपत, 23 जनवरी (हि.स.)। दोघट थाना क्षेत्र के भड़ल गांव में शनिवार को किसान अधिकार आंदोलन के संयोजक चैधरी नरेंद्र राणा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें उन्होंने पुलिस पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया। किसान अधिकार आंदोलन के संयोजक चैधरी नरेंद्र राणा ने कहा कि पुलिस किसानों को परेशान कर रही है। जिस कारण टकराव के हालात पैदा हो रहे है। किसान 24 जनवरी को अपने घरों से निकलेंगे। यदि उन्हें किसी ने रोकने की कोशिश की तो स्थिति विस्फोटक रूप ले सकती है। भड़ल गांव में सेक्टर मजिस्ट्रेट विमल कुमार किसान अधिकार आंदोलन के संयोजक नरेंद्र राणा के घर पहुंचे। नरेंद्र राणा को पुलिस ने दो दिन से नजरबंद कर रखा है। इस दौरान नरेंद्र राणा ने उन्हें राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में संपूर्ण भारत में किसान शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। किसानों को लगता है कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश अन्यथा बागपत जनपद में तो निश्चित ही अघोषित आपातकालीन लगा हुआ है। प्रत्येक किसान अपने ही घर में नजरबंद है। कृषि कानूनों के विरोध में किसान के बोलने, चलने व कुछ करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। किसान ही नहीं हर आम नागरिक मन से आंदोलित है और किसी भी स्थिति में रुकने वाला नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in