police-empty-hands-for-two-weeks-jewelers-will-give-shopkeeper-21000-if-they-catch-tappers
police-empty-hands-for-two-weeks-jewelers-will-give-shopkeeper-21000-if-they-catch-tappers

दो सप्ताह से पुलिस के हाथ खाली, टप्पेबाजों को पकड़ने पर ज्वैलर्स दुकानदार देगा 21 हजार

कानपुर देहात, 15 मार्च (हि.स.)। जनपद के रसूलाबाद थानाक्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान में टप्पेबाजी की घटना का 15 दिन बाद भी खुलासा न होने पर व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रसूलाबाद में सलीम खान की खान ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। इनके यहां 28 फरवरी को दो टप्पेबाजों ने आकर लाखों रुपये की कीमत के सोने के जेवर पार कर दिए थे। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। सलीम ने बताया कि यह घटना उनके यहां दूसरी बार हुई है इससे पहले भी उनके दुकान पर टप्पेबाजी की घटना हो चुकी है। इसी तरह टप्पेबाजों ने शहबाजपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में कीमती एंड्रॉयड मोबाइल फोन पार कर दिया। सलीम खान ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस अभी तक टप्पेबाजों के करीब तक नही पहुंच पाई है। सलीम खान ने बताया कि पुलिस जो कार्यवाही कर रही है वह उसकी कार्यवाही है। फिर भी मेरे द्वारा क्षेत्र में टप्पेबाजों के फोटो लगे पम्पलेट गांव-गांव चस्पा कराने के साथ जनपद के कोई व्यक्ति इन टप्पेबाजों को पहचान कर सूचना देगा। उस व्यक्ति को मेरे द्वारा 21 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि टप्पेबाजों की तलाश के लिए मुखबिरों का जाल पूरे जनपद में फैला दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in