police-conducts-mask-campaign-to-curb-corona-invoices
police-conducts-mask-campaign-to-curb-corona-invoices

कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने चलाया मास्क अभियान, किया चालान

कानपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देष के तहत काकादेव थाना क्षेत्र अन्र्तगत काकादेव थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा ने बिना मास्क पहने लोगों का चालान किया और लाउड स्पीकर से चेतावनी दी कि कोई भी बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी को बनाये रखे ताहिक कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके। शहर में कोरोना के बढ़ते मरीज एक बार फिर से कही लाकडाउन की ओर न ले जाये। कोरोना के बढ़ते कदम को रोकने के लिये सरकार ने सख्ती से एक बार फिर कोरोना से निपटने के लिये लोगो से अपील करते हुए मास्क तथा उचित दूरी बनाये रखने का दिशा निर्देश जारी किया। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी आलोक तिवारी व पुलिस आयुक्त असीम अरूण ने अपने-अपने विभाग को कोरोना से निपटने के लिये दिशा निर्देश जारी कर दिये। इसी क्रम में काकादेव थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा व शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज भोलेन्द्र चुतर्वेदी ने विजय नगर सब्जी मण्डी में बिना मास्क लगाये लोगों का चालान किया तथा शारीरिक दूरी बनाये रखने की अपील की। उन्होंने लाउड स्पीकर के माध्यम से आम जन मानस को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी बिना मास्क लगाये हुए नहीं मिलेगा उसका पहले चालान किया जायेगा फिर जेल भेजने की प्रक्रिया की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद//मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in