police-attached-attachment-of-absconding-cloth-business-owner-for-one-and-a-half-years
police-attached-attachment-of-absconding-cloth-business-owner-for-one-and-a-half-years

डेढ़ साल से धोखाधड़ी में फरार कपड़ा व्यापा​री दम्पति के घर की पुलिस ने की कुर्की

कानपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। जनपद में कारोबारियों से धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे दम्पति के आवास की कुर्की किए जाने के आदेश कोर्ट ने दिए थे। न्यायालय के आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस बल पूरी तैयारी के साथ उनके आवास पहुंचा और कुर्की कराई। बताते चलें कि, सीसामऊ थाना क्षेत्र स्थित गांधी नगर में रहने वाले अमित केसरवानी रेडीमेड कपड़ों का व्यापारी है। कपड़ा व्यापारी 12 जुलाई 2019 की शाम को वह पत्नी लक्ष्मी, बेटे यश, माही व आदी के साथ कार से घर पर ताला डालकर निकल गया। जिसके बाद उसके भाई अजय ने भाई के परिवार के साथ लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने छानबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने इस बीच उसकी कार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बरामद कर लिया। कार बरामद होने के बाद गांधी नगर निवासी कपड़ा कारोबारी भानु प्रताप सिंह व कल्याणपुर के शारदानगर में रहने वाले विनोद कुमार विश्नोई ने लापता अमित व उसकी पत्नी के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी को केस दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने फरार दम्पति की काफी तलाश की लेकिन आज तक उनका कुछ पता नहीं चल सका। इस बीच कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में लगातार फरार चल रहे थे और न्यायालय की अवमानना के चलते कुर्की के आदेश दिए थे। इस सम्बंध में सीसामऊ थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने कि न्यायालय ने आरोपित अमित केसरवानी व उसकी पत्नी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किए थे। आज न्यायालय के आदेश का पालन कराते हुए संपत्ति कुर्क कराई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in