police-attach-history-house-to-amarpal-luhara-force-deployed
police-attach-history-house-to-amarpal-luhara-force-deployed

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमरपाल लुहारा का मकान किया कुर्क, फोर्स तैनात

बागपत, 05 फरवरी (हि. स.)। छपरौली थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा गांव के हिस्ट्रीशीटर अमरपाल उर्फ कालू का शुक्रवार को मकान कुर्क किया गया। प्रशासन का दावा है कि अमरपाल ने अवैध तरीके से धन अर्जित कर मकान का निर्माण कराया है। शेरपुर लुहारा गांव के हिस्ट्रीशीटर अमरपाल ने अपनी पैतृक भूमि करीब 78 वर्ग मीटर पर 6.5 लाख रुपये खर्च करके मकान का निर्माण कराया। इसी कारण डीएम ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत पुलिस को अपराधी अमरपाल के मकान को कुर्क करने के आदेश दिए। शुक्रवार को पुलिस ने मकान को कुर्क करने की कारवाई की। इस दौरान सीओ बड़ौत व छपरौली व बड़ौत थाने की पुलिस मौजूद रहे। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर अमरपाल के खिलाफ सबसे पहले वर्ष 2003 में छपरौली थाने में अपहरण व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। फिलहाल हत्या, जानलेवा हमला, धमकी समेत विभिन्न धाराओं के 34 मुकदमें दर्ज है। अमरपाल, मेहबान गिरोह (डी-38) का सक्रिय सदस्य है। शेरपुर लुहारा के दो सगे भाई पप्पू कश्यप और विकास कश्यप का 15 जुलाई 2015 को अपहरण कर ग्राम बदरखा के खादर में गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। 17 जुलाई 2015 को यमुना खादर में युवकों की गर्दन कटी लाश मिली थी। इस केस में अमरपाल जेल गया था। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in