police-arrested-five-gang-members-of-car-riders-with-lakhs-of-rupees
police-arrested-five-gang-members-of-car-riders-with-lakhs-of-rupees

कार सवार लुटेरों के गिरोह के पांच सदस्यों को लाखों रुपये के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर देहात, 01 अप्रैल (हि.स.)। तमंचे की दम पर हाइवे पर ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह के पांच अभियुक्तों को कानपुर देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन अभियुक्तों ने बीते दो दिन पहले मंगलपुर थानाक्षेत्र में लाही से भरे एक ट्रक को लूट लिया था। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 140 बोरी लाही समेत लाखों रुपये और अवैध असलहे बरामद कर सबको जेल भेज दिया है। पुलिस एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है। जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर जनपद को अपराध मुक्त करने की कवायत पुलिस बल कर रहा है। जनपद में या तो घटनाएं न हों और अगर हो भी गई तो उसका त्वरित अनावरण हो इसको लेकर पुलिस अधीक्षक लगातार काम कर रहे हैं। बीते 29 अप्रैल को व्यापारी हृदेश मिश्रा ने थाना मंगलपुर में शिकायत दर्ज करायी थी, कि चार पहिया वाहन द्वारा कुछ बदमाशों ने उनके लाही की 500 बोरी लदे ट्रक को झींझक व कंचौसी के बीच में रोककर कार सवार कुछ बदमाशों ने तमंचे के बल पर ड्राइवर को बन्धक बनाकर लूट लिया है। ड्राइवर को कुछ दूर आगे रास्ते में उतार दिया था। जिसकी सूचना पर थाना मंगलपुर में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घटना के खुलासे के लिए मंगलपुर थाने की टीम के साथ स्वाट टीम लगी हुई थी। पुलिस ने गुरुवार को घटना का सफल अनावरण करते हुये मिण्डा कुआ तिराहा रोड मोड से लूटा गया ट्रक, सामान व घटना में उपयोग होने वाली कार, तीन लाख 60 हजार रूपये नगद, एक पिस्टल दो अदद कारतूस, दो अदद तमंचा व उसकी पांच कारतूस बरामद कर लिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले नीरज तिवारी निवासी तिर्वा जनपद कन्नौज, सुमित कोरी निवासी थाना ऐरवा कटरा जनपद औरैया, राजीव कुमार निवासी उमरेडी थाना ऐरवा कटरा जनपद औरैया, सुधीर कुमार निवासी डभारीजोत थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, अमित कुमार निवासी डभारीजोत थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त से मौके से एक और अभियुक्त अभियुक्त रविन्द्र फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिये टीम लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि यह सभी अभियुक्त पेशेवर लुटरे हैं जिनका यही काम है। सभी के खिलाफ जनपद समेत अन्य जनपदों में भी कई धाराओं पर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है जिससे उनके उत्साहवर्धन के लिए टीम को दस हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in