police-arrested-11-miscreants-who-beat-up-kanakota-polling-booth
police-arrested-11-miscreants-who-beat-up-kanakota-polling-booth

कनकोटा पोलिंग बूथ पर मारपीट करने वाले 11 उपद्रवियों को पुलिस ने दबोचा

चित्रकूट, 20 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजापुर जयशंकर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के द्वितीय चरण के मतदान के दौरान ग्राम कनकोटा में पोलिंग बूथ पर उपद्रव मचाकर मारपीट करने वाले तथा मत पेटिका में पानी फेंकने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि, सोमवार को ग्राम कनकोटा में पोलिंग बूथ में मतदान समाप्ति के बाद पेटियां सील की जा रही थीं, तभी प्रधान प्रत्याशी जगदीश शुक्ला एवं द्वितीय पक्ष के प्रधान प्रत्याशी अजय पाण्डेय एवं उनके सहयोगियों के साथ विवाद हुआ है जिसमें दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति को चोटें आई हैं। इस विवाद में मतपेटी को भी नाले में फेंक दिया गया था। घटना के सम्बन्ध में थाना राजापुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों द्वारा अथक प्रयास किये गये, जिसके परिमाण स्वरुप मुकदमें में नामजद आरोपी अजय कुमार पाण्डेय पुत्र फूलचन्द्र पाण्डेय, सपन पाण्डेय पुत्र गुलाब चन्द्र पाण्डेय निवासीगण कनकोटा थाना राजापुर, पवन कुमार शुक्ला पुत्र रामनरेश शुक्ला, पंकज शुक्ला पुत्र रामनरेश शुक्ला निवासीगण भदेदू थाना राजापुर, नरेन्द्र शुक्ला पुत्र श्यामसुन्दर शुक्ला निवासी पाण्डेय पुरवा चिल्लीराकस थाना राजापुर, सुशील द्विवेदी पुत्र नत्थू लाल द्विवेदी निवासी कस्बा व थाना राजापुर, नमन पाण्डेय पुत्र रमाशंकर पाण्डेय, रमाशंकर पाण्डेय पुत्र केवल प्रसाद पाण्डेय, अनिरुद्ध रैदास पुत्र श्रीमान निवासीगण कनकोटा थाना राजापुर, दीपक पुत्र जगदीश निवासीगण कस्बा व थाना मऊ, हरीशरण पुत्र राममनोहर निवासी कस्बा व थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरि0 उ0नि0 कमोद कुमार, उ0नि0 अर्पित पाण्डेय, उ0नि0 रवि सिंह, उ0नि0 सुरेन्द्रनाथ राम, आरक्षी विनोद कुमार, आरक्षी राहुल पाण्डेय, आरक्षी शकीक, आरक्षी लालू, आरक्षी दीपक सिंह, आरक्षी वेद, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी मनीष, आरक्षी ब्रजेश कुमार शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in