police-and-administration-raid-on-azamgarh-district-jail
police-and-administration-raid-on-azamgarh-district-jail

आजमगढ़ जिला जेल पर पुलिस और प्रशासन की छापेमारी

आजमगढ़, 13 फरवरी (हि.स. )। पुलिस और प्रशासन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने शनिवार की सुबह करीब सात बजे मंडल कारागार में छापेमारी किया। इस दौरान कारागार में बंद माफिया और बड़े अपराधियों से पुलिस ने घंटो तक पूछताछ की। जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। दो घंटे से अधिक समय तक चले इस अभियान में पुलिस के हाथ कोई संदिग्ध वस्तु नहीं लग सकी। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह और एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में दस थानों की पुलिस बल ने सुबह करीब सात बजे इटौरा चडेश्वर स्थित जिला कारागार में छापेमारी की। सुबह-सुबह जेल में छापेमारी से जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस टीम ने बड़े अपराधी और माफियों से घंटो पूछताछ कर जानकारी इकठ्ठा किया। जेल के सभी बैरकों, मेस, परिसर आदि स्थानों की सघन तलाशी ली। जेल से बाहर निकले पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में अजीत सिंह और आजमगढ़ की मनीष राय हत्याकांड का षड्यंत्र आजमगढ़ जेल से ही रचा गया था। उसके बाद से ही पुलिस ने जेल की सतर्कता बढ़ा दी । सतर्कता के बाद यहां से सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी व जरूरत पड़ी तो शासन को रिपोर्ट भेजी जायेगी। इसी को लेकर जेल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक जेल प्रशासन की कोई संलिप्तता प्रकाश में नहीं आयी है। लेकिन आजमगढ़ जेल हमेशा से संवेदनशील रही है। इसलिए यहां सर्तकता बढ़ा दी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in