PN Bhalla was serious about sports with advocacy: Judge
PN Bhalla was serious about sports with advocacy: Judge

वकालत के साथ खेलों के प्रति संजीदा थे पीएन भल्ला : न्यायाधीश

— जनपद न्यायाधीश ने कैरम प्रतियोगिता का किया शुभारंभ कानपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। आम जनमानस को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की सदैव अहम भूमिका रही। यही नहीं अधिवक्ताओं ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया और समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया। इसी कड़ी में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे अधिवक्ता स्व. पीएन भल्ला ने भी समाज को दिशा दी। वह वकालत के साथ ही खेलों के प्रति सदैव संजीदा रहे। यह बातें सोमवार को बार एसोसिएशन की कैरम प्रतियोगिता के दौरान जनपद न्यायाधीश रामपाल सिंह ने कही। कानपुर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में सोमवार को बार एसोसिएशन हाल में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे व वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. पीएन भल्ला की स्मृति में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश कानपुर नगर रामपाल सिंह रहें। इस मौके पर कानपुर बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की ओर से जनपद न्यायाधीश का सम्मान किया गया। इसके बाद श्रद्धेय पीएन भल्ला के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश द्वारा फीता काट कर कैरम का उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता साकेत कुमार गुप्ता द्वारा श्रद्धेय भल्ला जी का जीवन परिचय व उनके विधि व्यवसाय के दर्शन का उल्लेख किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राकेश कुमार तिवारी ने किया और अध्यक्षता बलजीत सिंह यादव ने की। इस मौके पर बार एसोसिएशन की सांस्कृतिक कमेटी के अजय कुमार शर्मा, संयोजक मधु कुमार यादव, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय यशू शुक्ला, मयूर सैनी, प्रदीप बाल्मीकी, अंकुर चौहान, अखिलेश कुमार यादव, ज्ञानेन्द्र कृष्ण पाण्डेय आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in