Players should play the game like sports spirit, skill in competition - former minister Vinod Yadav
Players should play the game like sports spirit, skill in competition - former minister Vinod Yadav

खेल को खेल भावना की तरह खेलें खिलाड़ी, प्रतिस्पर्धाओं निखरता है कौशल - पूर्व मंत्री विनोद यादव

- पहले तीन मुरादपुर की टीम ने नगला राजा को तीन रनों से किया पराजीत औरैया, 14 जनवरी (हि.स.)। जनपद के रुरुगंज कुदरकोट चौकी क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर में आयोजित एम्पियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। जिसमें क्षेत्रीय टीमां के साथ-साथ उच्चस्तरीय टीमों ने भी भाग लिया। मुरादपुर एंपियर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का ने फीता काटकर उद्घाटन किया। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। इससे नौजवानों को ऊर्जा मिलती है और आगे बढ़ने का मौका मिलता है। पहले दिन नगला राजा व मुरादपुर की टीम के साथ मैच हुआ। मुरादपुर की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में पांच विकेट खोकर 95 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्कोर का पीछा करने उतरी राजा के नगला की टीम जवाब में खेलते हुए 10 ओवरों में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से मुरादपुर की टीम ने तीन रनों से विजयी हासिल की। टूर्नामेंट के आयोजककर्ता उपेंद्र यादव, विपिन यादव, अमित यादव बड़े, मोहित यादव, प्रवेश चक्रवर्ती, ललित तिवारी, हिमांशु यादव, राहुल शाक्य, मीनू शाक्य, नीतू शाक्य, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in