Photo of junior doctor of medical college ragging viral, principal denied
Photo of junior doctor of medical college ragging viral, principal denied

मेडिकल काॅलेज के जूनियर डॉक्टर की रैगिंग का फोटो वायरल, प्रिंसिपल का इनकार

मेरठ, 16 जनवरी (हि.स.)। मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों की रैगिंग के दावे करता एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। मगर इस फोटो को एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इसे अपने कॉलेज से संबंधित मामला होने से इनकार कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस फोटो में एक युवक मुर्गा बना हुआ दिखाई दे रहा था। फोटो के साथ वायरल हुए मैसेज में मुर्गा बने हुए युवक को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का जूनियर डॉक्टर बताया जा रहा था। इसी के साथ सीनियर डॉक्टरों द्वारा छात्र की रैगिंग का दावा किया जा रहा था। फोटो के वायरल होने से मेडिकल काॅलेज में अफरातफरी मच गई। सभी अधिकारी व कर्मचारी सच्चाई जानने के लिए उतावले हो उठे। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि यह फोटो उनके संस्थान का नहीं है। फोटो में दिखाया गया युवक भी मेडिकल का छात्र नहीं है। उसकी वेशभूषा भी मेडिकल काॅलेज की नहीं है। प्रिंसिपल के इनकार के बाद इस फोटो को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in