person-dies-due-to-unknown-reasons-family-members-gave-the-reason-for-vaccination
person-dies-due-to-unknown-reasons-family-members-gave-the-reason-for-vaccination

व्यक्ति की अज्ञात कारणों से मौत, परिजनों ने टीकाकरण बतायी वजह

मीरजापुर, 17 मार्च (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत पटेहरा चौकी क्षेत्र के बहुती ग्रामसभा के बरसइटा के हरिजन बस्ती निवासी एक व्यक्ति की बुधवार को अबूझ हाल में मौत हो गई। उसने गत सोमवार को कोरोना टीका लगवाया था। इसके बाद ही उसे बुखार हो गया था। परिजनों ने वैक्सीन लगवाने से मौत होने का आरोप लगाया। 46 वर्षीय लालमनी की बुधवार को अबूझ हाल में मौत हो गई। बताया जाता है कि बहुती स्थित न्यू पीएचसी केंद्र पर गांव की आशा माधुरी देवी की सूचना पर सोमवार को गांव के लालमनी, मीरा, सेवालाल, मिश्री सोना देवी, जगना देवी समेत कई लोगों को कोरोना का टीका लगवाया गया था। टीकाकरण के बाद लालमनी के साथ ही कुछ लोगों को हल्का बुखार भी हुआ था। मंगलवार को लालमनी साथियों के साथ गांव के शीतला कोल के यहां घुमचिया टोला में कालीन बुनाई करने गया था। अपराह्न चार बजे वापस घर लौटते समय रास्ते में वह अचेत होकर गिर पड़ा। साथियों ने किसी प्रकार उसे घर पहुंचाया। परिजन उपचार के लिए उसे एक निजी चिकित्सक के पास ले गए पर उसने दवा देेने से इनकार करते हुए सदर हास्पिटल ले जाने की सलाह दी। रात भर मृतक घर पर ही कराहता रहा। बुधवार की सुबह परिजन इलाज के लिए उसे सदर हास्पिटल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उपचार करना शुरू किया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी मीरा व बेटे राजाराम व शिवम ने आरोप लगाया कि वैक्सिन लगाने के बाद ही उसे बुखार हुआ था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। न्यू पीएचसी प्रभारी डॉ. वाजिद जमील ने बताया कि कोरोना वैक्सीन जांच परख के बाद ही लगाई जा रही है। हल्का बुखार आना स्वाभविक है। जहां तक व्यक्ति की मौत का मामला है तो पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट होगा। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in