people-were-hesitant-to-get-vaccinated-in-the-camp-record-broken-on-the-appeal-of-sdm
people-were-hesitant-to-get-vaccinated-in-the-camp-record-broken-on-the-appeal-of-sdm

कैंप में टीका लगवाने से कतराते रहे लोग, एसडीएम की अपील पर टूटा रिकार्ड

डीएम ने की अपील 'अफवाहों पर न दें ध्यान, जरूर लगवाएं वैक्सीन' बहराइच, 15 जून (हि.स.)। गंगवल बाजार में तीन बार स्वास्थ्य टीम ने शिविर लगाया, लेकिन समुदाय विशेष के लोगों ने टीका नहीं लगवाया। एसडीएम के समझाने पर लोगों ने टीका लगवाया। एसडीएम की अपील से लोग प्रेरित होकर कैंप में उमड़ पड़े और लक्ष्य के सापेक्ष तीगुना टीकाकरण हुआ। विशेश्वरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि गंगवल में समुदाय विशेष के लोगों ने टीका नहीं लगवाया। तीन बार लगे शिविर में स्वास्थ्य टीम खाली हाथ वापस लौट आई। इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी को दी गई। उपजिलाधिकारी कीर्तिप्रकाश भारती ने गांव पहुंचकर लोगों को समझाया। एसडीएम ने ग्राम प्रधान सिराज से जागरुकता वीडियो बनवाकर अपलोड करवाया। इस पर लोगों ने वैक्सीन लगवाई। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जागरूकता के माध्यम से 140 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। सुई लगवावै से मरै कै लागत है डर रुपईडीहा के रानीपुरवा गांव निवासी सुनीता का कहना है कि सुई लगवावै से मरै का डर लागत है। यही खातिर नाय लगवाय रहे हयं। उधर सहजना के सीतापुर गांव निवासी कोयली का कहना है कि कोरोना का टीका लगाने से बच्चे नहीं पैदा होंगे। केवलपुर गांव निवासी लीलावती का कहना है कि अब हम 91 साल के हो गए हैं। हमारी उम्र इतनी अधिक हो गई कि अब कोरोना के टीका लगवाने की कोई जरूरत नहीं रह गई है। केवलपुर के ही रहने वाले राधेश्याम का कहना है कि रुपईडीहा में टीका लग नहीं रहा है। हमारा नंबर आएगा, तब हम लगवा लेंगे। अफवाहों पर न दें ध्यान, जरूर लगवाएं वैक्सीन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन चल रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य टीम और तहसील प्रशासन के कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लेकिन फिर भी कुछ क्षेत्रों में लोग अफवाह के चलते वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। जबकि जो भ्रांतियां फैली हुई हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं। सभी लोग अफवाहों पर ध्यान न देकर वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे लोगों का जीवन बचेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in