People should not spread misconceptions about Corona - Jai Pratap Singh
People should not spread misconceptions about Corona - Jai Pratap Singh

कोरोना को लेकर भ्रांतियां न फैलाएं लोग - जय प्रताप सिंह

बाराबंकी, 29 दिसम्बर (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह मंगलवार को कोविड- 19 के बचाव के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण करने जनपद पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीन के तहत फैलाई जा रही भ्रांतियां और दिल्ली में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने साफ कहा कि कोरोना को हम एक बीमारी के रूप में देख रहें है और इस सम्बन्ध में किसी को भी कोई भ्रांतियां नहीं फैलानी चाहिए। अगर बात दिल्ली की जाये तो टेस्टिंग में लापरवाही के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण करने यहां पर आये थे। कोरोना से बचाव की यह सामग्री एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस द्वारा सीएसआर फण्ड से उपलब्ध कराई गई थी। सामग्री वितरण के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली एनसीआर में कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या के लिए वहां का प्रबन्धन जिम्मेदार है। कोरोना की जो टेस्टिंग दो चरणों में होनी थी वह जल्दबाजी में एक ही चरण की कराई गयी। हमारे यहां ऐसी लापरवाही न करके दोनों चरणों की टेस्टिंग कराई गई जिससे मृत्युदर भी कम है मरीजों की संख्या में भी भारी कमी आयी है । भावनाओं के साथ न खेले कोरोना के सम्बन्ध फैलाई जा रही धार्मिक भ्रांतियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को इस बीमारी से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। ऐसी महामारी में लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करके उन्हें वैक्सीन के लिए प्रेरित करना चाहिए। हम जिला प्रशासन के माध्यम से उन लोगों को समझायेंगे कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और उनकी धार्मिक भावनाएं इससे आहत नही होने वाली। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in