people-of-indian-origin-living-abroad-donated-to-the-ram-janmabhoomi-surrender-fund
people-of-indian-origin-living-abroad-donated-to-the-ram-janmabhoomi-surrender-fund

विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने राम जन्म भूमि समर्पण निधि में किया दान

गोंडा, 01 मार्च (हि.स.)। विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने राम मंदिर निर्माण में अपने सामर्थ्य के मुताबिक दान दिया है। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष के खाते में एक लाख 20 हजार भेजकर इसे राम जन्म भूमि समर्पण निधि में जमा कराए जाने की अपील की है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शारदा कांत पांडे ने बताया कि विदेशों में रह रहे लोगों द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में अंशदान करने की इच्छा जताते हुए आग्रह किया गया था। लोगों का कहना था कि हिंदू समाज के लोगों की इच्छा थी कि राम मंदिर का निर्माण हो तमाम लोग यह सपना सजोए चले गए। हम लोग बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि 500 वर्षों बाद यह एक ऐसा अवसर आया है। जिसके हम साक्षी बनने जा रहे है। वह लोग बहुत ही सौभाग्यशाली होंगे, जिनका अंशदान रामजन्म भूमि के निर्माण में लग जाएगा। मेरे द्वारा उन्हें अपना खाता नंबर भेजा गया था। करीब 214 लोगों द्वारा मेरे खाते में एक लाख 20 हजार की धनराशि भेजी गई है। उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा हिंदू युवा वाहिनी के माध्यम से पैसा जमा कराने की बात कहीं गई थी। इसमें अमेरिका, अरब सहित कई अन्य देशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों द्वारा यह धनराशि भेजी गई है। उसे सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अविनाश की मौजूदगी में इन सभी लोगों की रसीद कटवा कर पैसा जमा करा दिया गया है। रसीद की प्रति उन्हें भेज दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in