people-excited-to-get-corona-vaccine
people-excited-to-get-corona-vaccine

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में उत्साह

फतेहपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। करोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में वैक्सीन लगवाने वालों में उत्साह देखने को मिला। हर व्यक्ति अब कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहता है इसीलिए वैक्सीनेशन कक्ष के बाहर लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। कोरोना संक्रमण का प्रभाव जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही लोग कोरोना से बचाव के लिए सतर्क होते जा रहे हैं इसी के चलते आज लोगों में वैक्सीन लगवाने वालों में उत्साह दिखा। लोग सड़कों में भी मास्क लगाए नजर आये हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी पूरी चेस्टा का कर रहे। इस मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुहा के चिकित्सा प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा के लिए सभी लोग दो गज दूरी, मॉस्क जरूरी का पालन करें। भीड़भाड़ वाले इलाके में या लोगों के बीच में जाने से पूरी तरह से बचें। समय-समय पर हाथ धुलते रहे। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खजुआ नवीन स्वास्थ्य केंद्र जाफर गंज, स्वास्थ्य केंद्र मण्डराव में भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा रही है। यहां पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in