people-are-getting-vaccinated-to-defeat-corona
people-are-getting-vaccinated-to-defeat-corona

कोरोना को हराने के लिए लोग लगवा रहे वैक्सीन

मेरठ, 02 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी को हराने के लिए लोगों ने वैक्सीन लगवानी शुरू कर दी है। जिले के वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। जिसके चलते वैक्सीनेशन सेंटरो पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में गजब का उत्साह भी देखने को मिल रहा है। मेडिकल कॉलेज में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के बाद बाहर निकले कुछ लोगों से बातचीत की गई। जिस पर उन्होंने बताया कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। इनमें से कुछ व्यक्ति ऐसे भी थे जो कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा रहे थे। वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों ने जिले के अन्य नागरिकों से भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अखिलेश मोहन का कहना है कि कोरोना आपदा से निपटने के लिए लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। सभी लोगों को मास्क लगाना चाहिए। दो गज की दूरी अपनाते हुए हाथों को बार-बार सेनेटाइज करना चाहिए। 45 साल से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in