people-are-affected-due-to-inflation-government-is-overwhelmed-rd-fauji
people-are-affected-due-to-inflation-government-is-overwhelmed-rd-fauji

महंगाई की मार से जनता त्रस्त, सरकार मस्त: आर डी फौजी

झांसी, 22 मार्च (हि.स.)। सोमवार को जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष आरडी फौजी के नेतृत्व में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें सरकार द्वारा पारित कृषि कानून नई शिक्षा नीति की खामियां व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियां डीजल पेट्रोल और एलपीजी गैस की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने एवं सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने एवं क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू करने के विरुद्ध ज्ञापन दिया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ पिछड़ों,दलितों,अल्पसंख्यकों, महिलाओं व बच्चियों के ऊपर हर रोज हत्या,लूट, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं हो रही है। जिनमें से तमाम घटनाओं को भागीदारी संकल्प मोर्चा ने सरकार के समक्ष रखा किंतु ऐसे लगता है कि प्रदेश सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण बिल्कुल खत्म हो गया है। झांसी में ऐसा कोई कोना नहीं बचा है जहां पर पीने के पानी के लिए महिलाएं रोज झगड़ा न करती हो। इन सबसे जनता त्रस्त हो चुकी है। किसान परेशान हैं। तीनों कृषि विधेयक उनके खिलाफ हैं मजदूरों को काम नहीं मिल रहा। बेरोजगार लोग परेशान हैं। निजीकरण से नौकरियां कम होती जा रही हैं। शिक्षा के निजीकरण से गरीब लोगों से शिक्षा दूर होती चली जा रही है। आने वाले दिनों में लोग केवल सरकार के बंधुआ मजदूर बनकर ही रह जाएंगे। इसके बाद ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर इंजीनियर बिहारी लाल, प्रोफेसर राधेश्याम, चंद्र शेखर कुशवाहा,पीडी कुशवाहा, सबा खान जिला प्रभारी, शबाना,अफसाना ,मेहरून ,शबाना तरनम आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in