penalty-to-be-charged-for-publicity-material-found-in-government-buildings-and-schools-dm
penalty-to-be-charged-for-publicity-material-found-in-government-buildings-and-schools-dm

सरकारी भवनों व स्कूलों में प्रचार सामग्री पाये जाने पर वसूला जायेगा जुर्माना : डीएम

- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुपर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक में डीएम ने की कड़ी हिदायत हमीरपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी सरकारी भवन, विद्यालय में पंचायत चुनाव लड़ने वाले किसी भी प्रत्याशी की अथवा कोई अन्य प्रचार सामग्री और वॉल पेटिंग होने पर सम्बन्धित उम्मीदवार को नोटिस देकर उनसे जुर्माना वसूला जायेगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन कराया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी आज यहां कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर सुपर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में सुपर जोनल एवं जोनल मजिस्ट्रेटों के रूप में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गयी है वह उसे निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये। कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने में सेक्टर मजिस्ट्रेट धुरी के रूप में कार्य करते है। उनकी भूमिका भी सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिये सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों द्वारा शत प्रतिशत बूथों का पुनः भ्रमण कर वहां के लोगों से संवाद बनाया जाय। इसके अलावा समस्त बूथों के कम्युनिकेशन प्लान, संवेदनशीलता रूट चार्ट, वैकल्पिक रास्ता, सभी बूथों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं यथा पेयजल, विद्युत, रैंप, फर्नीचर आदि की उपलब्धता देख लिया जाए तथा कमियों को शीघ्र दूर कराया जाए। कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा अपने सेक्टर/जोन के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों का भली-भांति निरीक्षण कर लिया जाए तथा छोटी मोटी कमियों को दूर करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दिन सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट प्रातः 6 से भ्रमणशील/राउंड पर रहें तथा निर्धारित समय अवधि में अपने क्षेत्र/सेक्टर/जोन के अंतर्गत आने वाले समस्त बूथों में निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से शुरू कराएंगे तथा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के तुरंत बाद मोबाइल के माध्यम से इसकी कंट्रोल रूम पर सूचना दी जाएगी। कहा कि विवादित/संवेदनशील गांव का भ्रमण कर लोगों से संवाद स्थापित कर संवेदनशीलता को कम किया जाए। किसी भी दशा में कोई अफवाह न फैलने पाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा पोलिंग पार्टियों को अधिकृत/उपलब्ध कराए गए वाहन से ही आना जाना होगा तथा निर्वाचन के समय किसी का भी अतिथ्य स्वीकार ना करें। बताया कि पीठासीन अधिकारी के अलावा कोई भी बूथ के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंध वाहनों का जिला पूर्ति कार्यालय में वाहनों की आमद करा दिया जाए इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी संजय कुमार मीणा, उप जिलाधिकारी मौदहा, राठ, सरीला समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट तथा अन्य संबंधित अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in