payment-of-crores-of-rupees-of-gujarat-company-stopped-employees-are-leaving-work
payment-of-crores-of-rupees-of-gujarat-company-stopped-employees-are-leaving-work

गुजरात की कम्पनी के करोड़ों रुपए का भुगतान रुका, कर्मचारी छोड़ रहे काम

लखनऊ, 12 फरवरी (हि. स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गुजरात की कम्पनी सिंटेक्स का करोड़ों रूपये का पेमेंट रोक रखा है। कम्पनी के कर्मचारी भुगतान के लिए एलडीए दौड़ रहे हैं, जबकि आधा दर्जन वरिष्ठ कर्मचारी इसी बीच कम्पनी का काम छोड़ कर चले गए ह। एलडीए की योजनाओं में सिंटेक्स कम्पनी ने करोड़ों रूपये के काम वर्ष 2017 में पाए थे। कम्पनी ने कुल लागत 450 करोड़ के काम को किया, तभी कुछ काम होने के बाद से भुगतान रुकना शुरू हो गया। एलडीए में तत्कालीन सचिव जयशंकर दुबे ने प्राथमिक जांच में सब सही पाया था। लेकिन बाद में जांच होने पर मैटेरियल में कमी और काम में ढिलाई पाई गई। इसके बाद से कम्पनी का भुगतान रोक दिया गया। बता दें कि सिंटेक्स कम्पनी के मालिक राहुल पटेल के लखनऊ में सहयोगी सहित आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारी बीते दो वर्षों में काम छोड़कर चले गए। ये कर्मचारी एलडीए से भुगतान के लिए दौड़ लगा रहे थे, जबकि कम्पनी ने इनके वेतन भी रोक दिए। सिंटेक्स कम्पनी के एक पूर्व कर्मचारी की मानें तो कम्पनी ने काम पूरा नहीं किया। वहीं एलडीए ने भुगतान नीति को सही रूप में नहीं अपनाया। इसी के साथ कम्पनी मालिकों ने भी कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in