passengers-will-be-fined-for-not-applying-masks-in-railway-premises-and-trains
passengers-will-be-fined-for-not-applying-masks-in-railway-premises-and-trains

यात्रियों को रेलवे परिसर व ट्रेन में मास्क न लगाने पर देना होगा जुर्माना

प्रयागराज, 12 अप्रैल (हि.स.)। महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एनसीआर और एनईआर के सभी मंडलों को रेलवे परिसर और ट्रेनों में यात्रियों द्वारा मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा है। यात्रा के दौरान और रेलवे स्टेशन पर मास्क का उपयोग नहीं करने वाले यात्रियों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। महाप्रबंधक ने उत्तर मध्य रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करते हुए यात्रियों के परीक्षण में राज्य के अधिकारियों को सभी अपेक्षित सहायता प्रदान करने के लिए सभी मंडलों को निर्देशित किया। साथ ही मण्डल के अधिकारियों को राज्य के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने की सलाह दी ताकि स्टेशनों पर परीक्षण के लिए आवश्यक अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था और तैनाती की जा सके। महाप्रबंधक ने कहा, कार्यस्थलों और कार्यालयों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए और हमें अपने कार्यबल को संक्रमण से बचाने के लिए संक्रमण के खिलाफ प्राप्त अनुभव का भी सही से उपयोग करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्टाफ के इकट्ठा होने वाली जगहों जैसे क्रू लॉबी, रनिंग रूम, डिपो आदि में कोविड-19 प्रसार की संभावनाओं को कम करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in