passenger-trains-will-have-to-pay-for-express-fare-two-pairs-of-passenger-trains-will-be-operational-from-march-7-and-8
passenger-trains-will-have-to-pay-for-express-fare-two-pairs-of-passenger-trains-will-be-operational-from-march-7-and-8

पैसेंजर ट्रेन में देना पड़ेगा एक्सप्रेस का किराया, सात और आठ मार्च से दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का होगा संचालन

देवरिया, 06 मार्च (हि.स.)I कोविड-19 के बाद रेलवे यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। रेलवे ने देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गोरखपुर- छपरा और गोरखपुर सीवान पैसेंजर ट्रेनों का सात और आठ मार्च से संचालन होगा। ये ट्रेनें पैसेंजर होंगी, लेकिन इनमें सफर करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया देना होगा। यात्रियों को इन ट्रेनों में बिना आरक्षण करवाए यूटीएस काउंटरों से टिकट ले कर सफर कर सकेंगे, लेकिन एमएसटी पर सफर नहीं कर सकेंगे। वाराणसी मंडल में फिलहाल कई पैसेंजर ट्रेनें चलाई जानी हैं, जो हर स्टेशन पर रुकेंगी। इससे छपरा, सीवान, बनकटा, भाटपाररानी, नोनापार,भटनी, नूनखार, अहिल्यापुर, देवरिया सदर, बैतालपुर, गौरीबाजार, चौरी चौरा होते हुए गोरखपुर समेत अन्य गांव और कस्बों के सैकड़ो यात्रियों को सुविधा मिलेगी, लेकिन उन्हें करीब तीन गुना तक किराया देना पड़ेगा। रेलवे ने छोटे और बड़े स्टेशनों पर रुकने वाले पैसेंजर ट्रेनों का संचालन सात और आठ मार्च से शुरु होगी। गाड़ी संख्या 05141 सीवान- गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी सात मार्च की सुबह 5.40 पर सीवान से चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 05142 गोरखपुर- सीवान अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन सात मार्च को गोरखपुर से शाम को 6.30 बजे से चलेगी। गाड़ी संख्या 05125 छपरा गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन आठ मार्च से छपरा 16.45 बजे से होगा। गाड़ी संख्या में 05126 गोरखपुर- छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन आठ मार्च से गोरखपुर से सुबह 9 बजे से होगा। ट्रेन गोरखपुर भटनी छपरा मार्ग के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकेंगी। दोनों जोड़ी ट्रेनों का प्रतिदिन संचालन किया जाएगा। ट्रेनों के संचालन में कोविड निर्देशों का पालन करना होगा। खुलेंगे जिले के स्टेशनों के यूटीएस काउंटर गोरखपुर छपरा रेल खंड के जिले में पड़ने वाले स्टेशनों के यूटीएस काउंटर सात से खुल जाएंगे। इसके लिए स्टेशन पर तैयारी शुरु हो गई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के वारणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सात और आठ मार्च से चलने वाली ट्रेनों में आरक्षण की जरूरत नहीं होगी। यात्री यूटीएस काउंटरों से टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। इसके लिए सीनियर डीसीएम ने गोरखपुर -छपरा रूट के स्टेशनों के यूटीएस काउंटर खोलने के निर्देश दिए हैं। आदेश मिलने पर देवरिया सदर स्टेशन के डीसीआई राजाराम ने शुरुआत में सदर रेलवे स्टेशन पर दो यूटीएस टिकट काउंटर खोलने की तैयारी किए हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उसे बढ़ाया जाएंगा। 11 माह बाद देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के यूटीएस काउंटर खुलेेंगे। तीन गुना तक हैं एक्सप्रेस का किराया देवरिया से --- पैसेंजर------ एक्सप्रेस भटनी ------10-------- 30 भाटपाररानी-----10------- 30 सीवान --------20-------- 40 छपरा ---------30-------- 50 गोरखपुर-------15-------- 30 चौरी चौरा------10-------- 30 गौरीबाजार------10-------- 30 ट्रेनों में नहीं मान्य होंगे एमएसटी सात और आठ मार्च से चलने वाली अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ियों में अनारक्षित टिकट मान्य होंगे। जो स्टेशन के काउंटर से लिए हुए होंगे। ट्रेनों में एमएसटी मान्य नहीं होंगे। कोविड 19 को देखते हुए विभाग ने विशेष निर्देश दिया । हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in