pankaj-of-varanasi-achieved-first-position-in-military-mini-race
pankaj-of-varanasi-achieved-first-position-in-military-mini-race

फौजी मिनी दौड़ में वाराणसी के पंकज ने हासिल किया प्रथम स्थान

मीरजापुर, 18 फरवरी (हि.स.)। फौजी मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरूवार को सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बड़े भाई श्रीपति सिंह ने फीता काटकर किया। आठ किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता मे विभिन्न जनपदों के 135 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार वाराणसी के पंकज ने प्राप्त किया। जिन्हें रेंजर साईकिल, शील्ड एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। द्वितीय पुरस्कार पाने वाले मीरजापुर कछवां के दिलीप को शील्ड एवं कूलर तथा तृतीय स्थान कछवां के ही प्रवीन दीक्षित को इलेक्ट्रानिक चूल्हा एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। चतुर्थ पुरस्कार भदोही जनपद के सिकरारा के माताचरण बिंद को फर्राटा फैन एवं शील्ड, पांचवा स्थान कछवां के विजेंद्र कुमार बिंद को टेबल फैन, शील्ड एवं मेडल तथा छठें स्थान से ग्यारहवें स्थान तक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल, टीशर्ट एवं पांच सौ रूपए की नगद धनराशि देकर उत्साहवर्धन किया गया। दौड़ की शुरूआत ओडी तालाब से शुरू होकर भदावल, सेमरा, जमालपुर स्टैंड से घरवाह गोगहरा, पांडेयचक होते हुए ओड़ी तालाब पर आकर समाप्त हुई। प्रतियोगिता मे जनपद सहित सोनभद्र, गाजीपुर, भदोही, चंदौली, बलिया एवं गोरखपुर जनपद के बच्चों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in