Pandal started decorating in Kushinagar for Morari Bapu
Pandal started decorating in Kushinagar for Morari Bapu

मोरारी बापू के लिए कुशीनगर में सजने लगा पांडाल

कुशीनगर,18 जनवरी (हि. स.)। कुशीनगर में मोरारी बापू की रामकथा के लिए पांडाल सजने लगा है। फूल वाटर प्रूफ पांडाल लगाने के बाद मंगलवार को इंटीरियर का कार्य शुरू होगा। स्थल पर निजी सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं। 23-31 जनवरी तक श्रद्धालु अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के कथावाचक मोरारी बापू की कथा का रसास्वादन ले सकेंगे। 23 जनवरी की कथा सायं चार बजे से होगी जबकि 24 से 31 जनवरी तक होने वाली कथा प्रातः 09:30 बजे से प्रारम्भ होगी। व्यवस्थित सिटिंग प्लान के तहत पांडाल में लोग बैठेंगे। प्रसाधन, पेयजल, स्वच्छता, लाइट, सुरक्षा, स्वागत, मंच, आगमन, प्रस्थान आदि के लिए व्यवस्था कड़े सुरक्षा निगरानी में की जा रही है। 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी। सभी को आयोजन समिति पास जारी करेगी। आयोजन समिति के सुधीर वर्मा व राजीव त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में दो गज की दूरी, मास्क सेनेटाइजेशन का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। अग्निशमन, सुरक्षा, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए प्रशासन से सम्पर्क किया गया है। बिना पास कथा स्थल परिसर में लोगों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। इन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए प्रयास किया जा रहा है। नपा सक्रिय हुई कार्यक्रम को लेकर नगरपालिका भी सक्रिय हो गई है। परिसर के बाहर की साफ सफाई, स्वच्छता, प्रसाधन, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्त ने भी दोपहर को कथा स्थल का निरीक्षण किया। ईओ ने मातहत कर्मचारियों को व्यवस्था बांट दी है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि आयोजकों की मांग के अनुसार परिसर के भीतर भी नपा कर्मचारी व संसाधन मुहैया करायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in