पंचायती राज मंत्री ने ने वर्चुअल सम्मेलन में गिनायी सरकार की उपलब्धियां
पंचायती राज मंत्री ने ने वर्चुअल सम्मेलन में गिनायी सरकार की उपलब्धियां

पंचायती राज मंत्री ने ने वर्चुअल सम्मेलन में गिनायी सरकार की उपलब्धियां

जौनपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बदलापुर विधान सभा के वर्चुअल सम्मेलन रैली में गुरुवार को कहा कि कोरोना संकट के कारण देश में लगाए गये लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने विशेष आर्थिक पैकेज का एलान किया है। इसके तहत 80 करोड़ गरीबों को नवम्बर तक 5 किलो मुफ्त आटा या चावल और एक किलो दाल देने की घोषणा की है। इसके अलावा गरीब महिलाओं को सिलेंडर भी मुफ्त में दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोग कहते थे कि जब कोरोना मरीजों की संख्या कम थी तब लॉकडाउन किया गया था और जब संख्या बढ़ रही है तो लॉकडाउन हटा दिया गया। तो उनको मैं बताना चाहता हूं कि उस समय कोरोना नया था, उसके बारे में बहुत जानकारी भी नहीं थी और सरकार की तरफ से कोई तैयारी भी नही थी। न तो पीपी किट और न ही अस्पताल में बेड तैयार था, मास्क सेनिटाइजर की भी कमी थी। जब सरकार ने पूरी तैयारी कर ली तो “जान है तो जहान है“ के तहत अनलॉक कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईपीएफ को लेकर भी बड़ी घोषणा की है। इसके तहत तीन महीनों तक कंपनी और कर्मचारी, दोनों के हिस्से का योगदान सरकार की ओर से किया गया। सरकार की ओर से कोरोना की लड़ाई में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य स्टाफ के लिए 50 लाख का इंश्योरेंस कवर देने का काम मोदी सरकार ने किया है। इससे 20 लाख कर्मचारियों को लाभ मिला। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये की किश्त डाली गई। 8.70 लाख किसानों के खाते में अप्रैल के पहले हफ्ते में ट्रांसफर कर दी गई। 20 करोड़ महिला जनधन खातों में अगले तीन महीने तक 500-500 रुपये डाले गये, वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए अतिरिक्त 1000 रुपये पेंशन के तौर पर दो अलग-अलग किश्तों में पैसा सीधे उनके बैंक खातों में गया, ताकि कोई उनका हक न मार सके। उन्होंने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि जो सेवा आप लोगो ने इस महामारी में की है उसके लिये संगठन आपका ऋणी है। राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा भाजपा के एजेंडा में शामिल राम मंदिर था, जिसको मोदी सरकार ने राम मन्दिर बनवाने का मार्ग प्रशस्त किया। मोदी सरकार धारा 370 और 35ए हटाने तथा कामन सिविल कोड लागू करने का काम किया। वर्चुअल सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने और संचालन जिला महामंत्री रामसूरत बिंद ने किया। कार्यक्रम में विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सुनील तिवारी, जिला मंत्री अवधेश यादव और सभी मण्डल अध्यक्ष के साथ विधानसभा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in