panchayat-elections-workers-working-in-factories-will-get-holiday-on-polling-day
panchayat-elections-workers-working-in-factories-will-get-holiday-on-polling-day

पंचायत चुनाव : कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान के दिन मिलेगा अवकाश

- 15 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2021 तक चार चरणों में होंगे पंचायत चुनाव लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मत देने के लिए कारखानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को मतदान के दिन अवकाश घोषित किया है। यह भी निर्देश दिया है कि इन कर्मचारियों से कारखानों में होने वाले अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन कार्य न लिया जाए। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा ने प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों को लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा (35 ख) के प्राविधानों के अनुसार अवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि, उप्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरणों में होना है। प्रथम चरण का मतदान 15 अप्रैल, द्वितीय चरण का 19 अप्रैल, तृतीय चरण का मतदान 26 अप्रैल तथा चतुर्थ चरण का मतदान 29 अप्रैल को है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in