panchayat-elections-voting-percentage-may-cross-70-in-kanpur
panchayat-elections-voting-percentage-may-cross-70-in-kanpur

पंचायत चुनाव : कानपुर में 70 फीसद पार हो सकता है मतदान का आंकड़ा

— पांच बजे तक 59.73 फीसद हो चुका था मतदान, सात बजे तक हो सकता है मतदान कानपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय चुनाव के तहत हो रहे मतदान में मतदाता बढ़—चढ़कर भाग ले रहे हैं। पांच बजे तक मतदान का आंकड़ा 59.73 फीसद पहुंच गया था और मतदान छह बजे तक होना है। लेकिन जिस प्रकार बूथों पर मतदाताओं की भीड़ बनी हुई है उससे संभावना है कि सात बजे से पहले मतदान प्रक्रिया खत्म नहीं हो पाएगी। ऐसे में यह संभावना है कि जनपद में मतदान का आंकड़ा 70 फीसद पार हो सकता है। जनपद में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए गुरुवार को 1994 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ। करीब साढ़े बारह लाख मतदाता 9711 अलग—अलग पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कर रहे हैं। सभी बूथों पर कोविड के नियमों का पालन कराया जा रहा है और सुरक्षा के लिहाज से भारी फोर्स तैनात है। हालांकि कई जगहों पर छुटपुट घटनाएं भी सामने आईं, पर प्रशासन और पुलिस के चौकन्ना होने से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हो सकी। दोपहर बाद से मतदान का प्रतिशत बराबर बढ़ता ही जा रहा है। शाम छह बजे तक पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ जुटी रही इससे संभावना के सात बजे के बाद ही मतदान प्रक्रिया खत्म हो पाएगी और आठ बजे के बाद ही मतदान का सही आंकड़ा सामने आ पाएगा। इस तरह रहा मतदान का प्रतिशत तीन बजे तक सभी ब्लॉक क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में 46.46 फीसद मतदान हुआ। इसमें शिवराजपुर में सबसे ज्यादा 47.78 और सबसे कम मतदान घाटमपुर में 41.11 फीसद हुआ है। वहीं बिल्हौर में 49.29, ककवन में 47.72, चौबेपुर में 46.33, कल्याणपुर में 47.50, सरसौल में 46.59, बिधनू में 45.00, पतारा में 44.10 और भीतरगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायताें में अबतक 49.62 फीसद मतदान हो चुका है। इसके बाद पांच बजे आने वाले आंकड़ों के अनुसार मतदान 59.73 फीसद हो चुका है। इसमें ककवन में सबसे ज्यादा 64.10 और सबसे कम मतदान बिधनू में 54.08 फीसद हुआ है। वहीं बिल्हौर में 61.82, शिवराजपुर में 61.85, चौबेपुर में 62.00, कल्याणपुर में 57.98, सरसौल में 57.91, घाटमपुर में 57.26, पतारा में 58.32 और भीतरगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायताें में अबतक 61.93 फीसद मतदान हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in