panchayat-elections-the-system-was-reprimanded-if-the-shadow-was-not-found-at-the-polling-booth
panchayat-elections-the-system-was-reprimanded-if-the-shadow-was-not-found-at-the-polling-booth

पंचायत चुनाव : पोलिंग बूथ पर नहीं मिली छाया की व्यवस्था तो जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

कानपुर देहात, 26 अप्रैल (हि. स.)। जनपद में पंचायत चुनाव का जायजा लेने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पोलिंग बूथों पर खामियों को लेकर फटकार लगायी। जनपद में सुबह से ही मतदाओं की भीड़ पोलिंग बूथों पर देखने को मिल रही है। जिलाधिकारी द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान खामियां भी साफ देखने को मिल रही हैं। अमरौधा विकासखंड के सट्टी ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42 व 43 पर छाया की व्यवस्था न होने के चलते जिलाधिकारी ने नाराजगी दिखाई। उन्होंने डीपीआरओ को तत्काल टेन्ट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी पोलिंग बूथों पर अवस्था नहीं मिलनी चाहिए, ऐसा मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्यवाही कि जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in