panchayat-elections-polling-started-under-kovid-protocol-at-826-polling-stations
panchayat-elections-polling-started-under-kovid-protocol-at-826-polling-stations

पंचायत चुनाव : 826 मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत शुरु हुआ मतदान

कानपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत होने वाला मतदान गुरुवार की सुबह से कानपुर नगर जनपद में शुरु हो गया। यहां पर 826 मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान कर रहे हैं। सुबह से उठकर लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदन करते नजर आ रहे हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदशील बूथों पर पुलिस की चौकसी से शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है और लोगों में पुलिस कमिश्नरी का भी भय दिख रहा है। कानपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में गुरुवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके मतदान कर रहे हैं । कानपुर में कुल 826 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। यहां 32 जिलापंचायत की सीटें है जबकि 590 सीटों पर प्रधान अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिस इलाके में मतदान हैं वहां युवा ही नही बल्कि बुजुर्ग भी उत्साहित दिख रहे हैं। इसी तरह बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए भी मतदान हो रहे हैं। पंचायत चुनाव के मतदान में किसी भी प्रकार से आराजकतत्वों के मंसूबे सफल न हों, इसको लेकर प्रशासन से लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रशासन और पुलिस की गाड़ियां सुबह से ही मतदान केन्द्रों का दौरा कर रही हैं। आलाधिकारी मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील कर रहे हैं और साथ ही कोविड नियमों के पालन पर सख्ती भी बरत रहे हैं। बूथ एजेंट के कहने पर ही मतदाताओं का मास्क खुलवाया जा रहा है और बुजुर्ग से लेकर युवा गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। कोविड नियमों का कड़ाई से हो रहा पालन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उस दौरान हो रहे हैं जब वैश्विक महामारी कोरोना ने अपना विकराल रुप धारण किये हुए है। महीनों से हो रही तैयारी को अचानक बदलना भी मुश्किल होता है। जिसके चलते चुनाव हो रहे हैं। वहीं इस चुनाव के दौरान जिला प्रशासन ने सुबह से कोरोना गाइड लाइन का पूरा कड़ाई से पालन कराना शुरू कर दिया है। बिना मास्क के मतदान केंद्र पर आना सख्त मना है। जो भी लोग मास्क नहीं ले पा रहे हैं उनको मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शारीरिक दूरी के साथ मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in