panchayat-elections-polling-parties-reached-polling-stations
panchayat-elections-polling-parties-reached-polling-stations

पंचायत चुनाव: पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंची

गाजियाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए गाजियाबाद जनपद में गुरुवार को मतदान होगा। चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार शाम तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई। गाजियाबाद जनपद में पंचायत चुनावों के लिए 311 मतदान केंद्र व 958 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 70 मतदान केंद्र संवेदनशील और 42 केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के अनुसार, मतदान के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। साथ ही मतदान के समय वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जिले को 23 जोन और 78 सेक्टर में बांटा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने वाले तीन हजार लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। मतदान के समय इन लोगों को घरों में ही नजरबंद कर दिया जाएगा। गाजियाबाद में चार विकास खंडों में होने चाले चुनावों के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर रविंद्र नायक गाजियाबाद में लगातार स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in