पंचायत चुनाव : बूथों पर छाया के इंतजाम न होने से चिलचिलाती धूप में सोशल डिस्टेंसिंग में दिखी अव्यवस्था

panchayat-elections-chaos-seen-in-social-distancing-in-scorching-sun-due-to-lack-of-shade-arrangements-at-booths
panchayat-elections-chaos-seen-in-social-distancing-in-scorching-sun-due-to-lack-of-shade-arrangements-at-booths

- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जगह मोबाइल चलाते नजर आए पुलिस कर्मी कानपुर देहात, 26 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न हो रहा है। वहीं कुछ पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कोरोना का संक्रमण भी फैल सकता है। रसूलाबाद के एक पोलिंग बूथ पर कोरोना गाइड लाइन को नही माना जा रहा है। मतदाता न ही दो गज दूरी का पालन कर रहे हैं और न मास्क लगाए हैं। वहीं जिम्मेदार कर्मचारी फोन चलाते नजर आ रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संम्पन्न कराने के लिए जहां जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक सकुशल बनाने में लगे हैं। वहीं कुछ लापरवाह कर्मचारियों के चलते कोरोना का संक्रमण फैलने के आसार साफ देखने को मिल रहे हैं। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत दहेली गांव में बने पोलिंग बूथ पर न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही सभी ने मास्क लगा रखा है। मतदाता एक दूसरे से सटकर खड़े हुए हैं। जिम्मेदार पुलिस कर्मी जिनकी ड्यूटी इसी के लिए लगाई गई है कि मतदाता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए वह फोन चलाते नजर आ रहे हैं। जनपद के किशोरा गांव में मतदाओं के लिए छाया की कोई भी व्यवस्था नही की गई है। धूप से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी नहीं कर पा रहे हैं। महिलाएं धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं। तपती धूप में मतदाओं का मनोबल टूटता हुआ साफ देखने को मिल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in