panchayat-elections-banks-rush-for-challan-form-administration-alert
panchayat-elections-banks-rush-for-challan-form-administration-alert

पंचायत चुनाव : चालान फार्म के लिए बैंकों में उमड़ी भीड़, प्रशासन एलर्ट

- कोविड प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन, प्रशासन के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां जौनपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को चालान भरने का अंतिम दिन रहा। इस दौरान जिले के विभिन्न बैंकों पर पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार चालान जमा करने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। इस मौके पर कोविड कोई भी कोविड प्रोटोकॉल का रत्ती भर पालन होते नहीं दिखा। सभी ने प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा के रख दी। नगर के भारतीय स्टेट बैंक पर महिलाओं व पुरुषों की लंबी लाइन लगी रही। इनको नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहे। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न तहसीलों में स्थित बैंकों पर भी चलान जमा करने को बैंक खुले रहे। स्थिति ये रही धूप में लाइन में लगे लोग गस्त खाकर गिरते भी देखे गए, लेकिन हौसले बुलंद रहे। उम्मीदवारों के हौसले इस कदर बुलंद रहे कि उनके सामने कोविड नियम हवा-हवाई साबित रहा। शाखा प्रबंधक सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार सुबह 09 बजे से ही बैंक में चालान जमा करने के लिए लाइन लगी रही। दोपहर तक लगभग 03 हजार लोगों का चालान जमा कराया जा चुका है। अन्य तहसीलों में भी हमारी ब्रांच शाखाएं काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मछलीशहर, शाहगंज, केराकत, बदलापुर, मड़ियाहूं इन सभी जगहों पर भी शाखा पर काम चल रहा है। पंचायत चुनाव निर्वाचन अधिकारी राम कुमार द्विवेदी ने बताया कि ट्रेजरी चालान (जमानत राशि) को जमा करने के लिए वर्तमान में 06 तहसीलों में एसबीआई की अलग-अलग ब्रांच में काम चल रहा है। लगभग 4000 ट्रेजरी चलान जमा हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बैंक शाखाओं को देर तक खोलने के लिए आदेश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के प्रत्याशी अपनी जमानत धनराशि 385 रसीद के द्वारा संबंधित आरो के पास जमा कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in