panchayat-election-process-should-be-done-with-complete-transparency-and-fairness-dm
panchayat-election-process-should-be-done-with-complete-transparency-and-fairness-dm

पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से कराई जाय : डीएम

प्रतापगढ़, 08 मार्च (हि.स.)। जिले में पंचायत सामान्य चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शिता सम्पन्न कराने के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल किए जाने के दूसरे और अंतिम दिन जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने नामांकन स्थल तहसील सदर, विकास खण्ड मानधाता, सण्ड़वा चन्द्रिका, सांगीपुर व लालगंज में प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्याशियों द्वारा किये जो रहे नामांकन की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न किया जाये और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रक्रिया को पूरा किया जाये। जिलाधिकारी ने आरओ एवं एआरओ को निर्देशित किया कि नौ और अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी नामांकन पत्रों की जांच पूरी गहनता के साथ किये जाने का निर्देश दिया। 11 अप्रैल को उम्मीदवारी वापसी पूर्वाह्न आठ बजे से अपराह्न तीन बजे तक की जायेगी तथा उसी दिन तीन बजे से प्रतीक आवंटन का कार्य किया जायेगा। इस कार्य में विशेष सतर्कता बरती जाये और त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in