pali-house39s-cucumber-and-capsicum-is-making-a-stir-farmers-are-proud
pali-house39s-cucumber-and-capsicum-is-making-a-stir-farmers-are-proud

पाली हाउस का खीरा और शिमला मिर्च मचा रहा रहा धमाल, किसान मालामाल

मीरजापुर, 18 मई (हि.स.)। जिले के मड़िहान तहसील अंतर्गत पटेहरा विकास खण्ड में रूर्बन मिशन के तहत निर्मित पाली हाउस के खीरे व शिमला मिर्च ने धूम मचा रखा है। प्रचंड धूप में भी ताजा खीरा, शिमला मिर्च क्षेत्र की मंडियों में खूब मजे से बिक रहे हैं। क्षेत्रीय ग्रामवासियों को जहां बासी सब्जी खरीदनी पड़ती थी, अब हरी सब्जियां बाजार में दिखने लगी हैं। मंगलवार को जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने पटेहरा कला के बालेश सिंह के निर्मित पाली हाउस का निरीक्षण कर अन्य प्रजाति की सब्जी की खेती करने को प्रेरित किया। दो हजार वर्गमीटर में बनाये गए पाली हाउस में पांच हजार हाइजेन बायोटेक कम्पनी का हडसन खीरा बोया गया है। इसकी उपज 100 से 150 कुंतल होती है। अब तक किसान ने 28 से 30 कुंतल खीरा पास के दीपनगर व मीरजापुर की मंडी पर 1200 सौ रुपये कुंतल की दर से बेच कर अच्छा मुनाफा कमाया है। करौदा के पाली हाउस में उगाए गए शिमला मिर्च भी दीपनगर, लालगंज, मीरजापुर व अन्य शहरों की मंडियों में धमाल मचा रहे हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने पटेहरा के किसानों को केला की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। यदि पटेहरा क्षेत्र में केला की खेती की गई तो यहां का किसान भी मालामाल होगा। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in