oxygen-generation-plant-to-be-set-up-in-private-nursing-homes-district-magistrate
oxygen-generation-plant-to-be-set-up-in-private-nursing-homes-district-magistrate

निजी नर्सिंग होम में लगाए जाए आक्सीजन जनरेशन प्लांट : जिलाधिकारी

मेरठ, 24 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी के. बालाजी ने निजी अस्पतालों में आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने को कहा है। इसके साथ ही निजी अस्पतालों को अपने यहां सुविधाओं में बढ़ोतनी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के. बालाजी ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में निजी नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि निजी अस्पताल अपने यहां सुविधाएं बढ़ाएं तथा आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास करें। निजी अस्पताल सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुरूप ही चार्ज करे। किसी भी ओवरचार्ज की शिकायत को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाएगी। निजी अस्पताल मरीज को बेहतर सेवा व उपचार दें और मरीज को समय रहते एल-3 अस्पताल के लिए रेफर करें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विश्वास चैधरी ने बताया कि जनपद में 41 सरकारी व प्राईवेट अस्पताल कोरोना महामारी के ईलाज के लिए सूचीबद्ध है। प्राईवेट अस्पतालो में बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध हो तथा वहां आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर धन्वंतरि, केएमसी, एसडीएस ग्लोबल, आईएमटी, दयावती, सुधा, हिमालय, जगत, एसएम आदि अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in