oxygen-cylinder-explodes-during-refilling-in-lucknow-three-dead-eight-injured
oxygen-cylinder-explodes-during-refilling-in-lucknow-three-dead-eight-injured

लखनऊ में रिफलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, तीन की मौत, आठ घायल

लखनऊ, 05 मई (हि.स.) अपडेट। चिनहट थाना क्षेत्र स्थित देवा रोड केटी वेल्डिंग स्टोर प्राइवेट गैस प्लांट में ऑक्सीजन गैस रिफलिंग के दौरान सिलेंडर (जम्बो) फट गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए सभी को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि केटी ऑक्सीजन गैस प्लांट में रिफलिंग के दौरान एक सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि आठ मजदूर घायल हो गये। इनमें कई मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची दमकल कर्मी और पुलिस टीम रेस्क्यू किया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मृतकों में लखनऊ से अरूण पाण्डेय, बाराबंकी से त्रिभुवन यादव, तीसरे मृतक की पहचान रिफलिंग करने आये लखनऊ के निराला नगर निवासी दीपू कनोजिया के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि बाराबंकी निवासी अंकुर, लखनऊ से आशीष कुमार, आकाश यादव, धनंजय, मुलायम और अजय साहू सीतापुर से धीरज, फैजाबाद से राजबली जो गंभीर रुप से घायल है और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in