outrage-over-murder-of-journalist-property-dealer-in-varanasi-raids-in-search-of-miscreants
outrage-over-murder-of-journalist-property-dealer-in-varanasi-raids-in-search-of-miscreants

वाराणसी में पत्रकार प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से आक्रोश, बदमाशों की तलाश में छापेमारी

-पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि, हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग वाराणसी, 06 अप्रैल (हि.स.)। रोहनिया थाना क्षेत्र के कुरहुआ गांव में पत्रकार एवं प्रॉपर्टी डीलर नारायण दत्त तिवारी (50) की गोली मारकर हत्या से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को पत्रकार संगठनों ने भी घटना की निंदा कर हत्यारोपितों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। मृतक के घर शोक संवदेना जताने के लिए ग्रामीण पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचते रहे। सोशल मीडिया के जरिये भी कई पत्रकारों ने घटना की निंदा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बीते सोमवार की देर शाम एक प्रात:कालीन अखबार के लिए कभी क्षेत्रीय संवादसूत्र के रुप में कार्य करने वाले प्रॉपर्टी डीलर एनडी तिवारी को बदमाशों ने कुरहुआ गांव के ईंट भट्ठे के समीप गोलियों से छलनी कर दिया। बदमाशों ने एनडी को पांच गोली मारी और मौके से भाग निकले। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रापर्टी डीलर को बीएचयू ट्रामा सेन्टर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत और एसपी ग्रामीण बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने परिजनों से पूछताछ के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रोहनिया पुलिस को निर्देश दिया। अफसरों के निर्देश पर गठित पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पूछताछ में सामने आया कि एनडी तिवारी जमीन की खरीद-बिक्री के साथ ब्याज पर रूपया भी बांटते थे। माना जा रहा है कारोबार के विवाद में ही उनकी हत्या की गईं।वारदात से पूर्व एनडी रोहनिया माधोपुर स्थित शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन पूजन कर लौट रहे थे। एनडी तिवारी का एक बेटा और दो बेटियां हैं। बेटियों की शादी उन्होंने पहले ही कर दी थी। बेटा इस समय राजस्थान में पढ़ाई कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in