our-generation-is-watching-the-construction-of-a-grand-nation-temple---subrata-pathak
our-generation-is-watching-the-construction-of-a-grand-nation-temple---subrata-pathak

भव्य राष्ट्र मन्दिर का निर्माण होते देख रही हमारी पीढ़ी - सुब्रत पाठक

-इन्द्रदेव शुक्ला ने समर्पण राशि में दिया 31 लाख रुपये प्रयागराज, 23 फरवरी (हि.स.)। भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से देश के लोगों ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया। अब भव्य राष्ट्र मन्दिर का निर्माण श्रीराम जन्म भूमि पर शुरू हो गया। हम सब सौभाग्यशाली हैं, हमारी पीढ़ी मन्दिर का निर्माण देख रही है। मन्दिर तो सरकार, साधू, उद्योगपति कोई भी करोड़ों लगाकर कर सकता था। लेकिन, राष्ट्र मन्दिर निर्माण के लिए जन-जन का सहयोग अपेक्षित है। उक्त बातें मां शीतला कृपा महोत्सव सोना भवन कुंवर पट्टी जेवनिया मेजा में श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण अभियान के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक ने कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब होश संभाला तो श्रीराम मन्दिर आन्दोलन देखा, आन्दोलन में सम्मलित हुआ, नारा लगाया 'राम लला हम आएंगे मन्दिर वहीं बनाएंगे, कसम राम की खातें हैं मन्दिर वहीं बनाएंगे' ऐसे नारा लगाकर हम सब ने आन्दोलन में भाग लिया। कितने लोगों ने अपने प्राणों की आहूतियां दे दी। लेकिन, विषम परिस्थितियों में भी आन्दोलन नहीं रुका। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, विधायक मेजा नीलम करवरिया, विधायक भदोही रविंद्रनाथ त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक सुरेंद्र नारायण पांडेय, जिला प्रचारक शिवनारायण के समक्ष इन्द्रदेव शुक्ला ने 31 लाख रुपये का चेक भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में भेंट किया। इसके पूर्व सांसद कन्नौज का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल, शिवदत्त पटेल, राजेश शुक्ला, त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय, अजीत प्रताप सिंह, विक्रमाजीत मौर्य, सविता त्रिपाठी, हरिदेव धूरिया, पंकज शुक्ला, विनोद कुमार प्रजापति, कृष्णदास गुप्ता, आशीष मिश्रा, अमरेश तिवारी, प्रीतम पान्डेय, दुर्गा पान्डेय आदि के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in