oudh-assam-express-canceled-due-to-fog-passenger-problems-increased
oudh-assam-express-canceled-due-to-fog-passenger-problems-increased

कोहरे की वजह से अवध आसाम एक्सप्रेस निरस्त, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें

लखनऊ, 02 फरवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने कोहरे की वजह से लखनऊ होकर चलने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का संचालन अब 28 फरवरी तक और 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम स्पेशल ट्रेन का संचालन तीन मार्च तक रद्द कर दिया है। इससे ठंड के मौसम में लखनऊ से गुवाहाटी की तरफ जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, कोहरे की वजह से 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 28 फरवरी तक और 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन का संचालन 03 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह 05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 26 फरवरी तक और 05934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन का संचालन एक मार्च तक रद्द कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि अवध आसाम और अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन शुरू करने के आदेश 29 जनवरी को दिए गए थे। दोनों ही स्पेशल ट्रेनों के रूट पर कोहरा गिर रहा है। इसलिए दोनों ट्रेनों की निरस्तीकरण अवधि बढ़ा दी गई है। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। दरअसल, रेलवे ने पिछले साल मार्च में लॉक डाउन में अवध आसाम का संचालन बंद कर दिया गया था। सितम्बर 2020 में ट्रेन को प्रारंभ किया गया था। नवम्बर में 31 जनवरी 2021 तक कोहरे के नाम पर अवध आसाम एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया था। अवध आसाम एक्सप्रेस का संचालन एक फरवरी से करने के लिए 29 जनवरी को शेड्यूल जारी किया गया था। अब ट्रेन को फिर से कोहरे के नाम पर निरस्त कर दिया गया है। अवध आसाम एक्सप्रेस बिहार होकर पूर्वोत्तर जाने वाले सेना के जवानों और यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है। कई सप्ताह से इस ट्रेन का संचालन बहाल करने की मांग उठ रही थी। रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन को बहाल करने का आदेश जारी कर फिर से निरस्त कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in