order-for-investigation-against-the-sho
order-for-investigation-against-the-sho

फरियादी महिला को गाना सुनाने वाले थानेदार के खिलाफ जांच के आदेश

लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। मोहनलालगंज थाना में ससुरालियों की पिटाई से क्षुब्ध फरियादी महिला की शिकायत सुनने की बजाए थानेदार द्वारा उसे गाना सुनाने के मामले को पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान में लिया है। मंगलवार को कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच डीसीपी रवि कुमार को सौंपी है। मामला सही पाये जाने पर थानेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जा सकती है। सोमवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें मोहनलालगंज के बिल्हानी गौरा की रहने वाली महिला रेनू ससुरालियों की पिटाई और दहेज प्रताड़ना से आहत होकर अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी। आरोप है कि थानेदार दीनानाथ मिश्रा से शिकायत की तो उन्होंने उसे गाना सुनाते हुए पूछा कि यह कौन सी फिल्म का है। थानेदार की इस हरकत से वह उल्टे पांव ही थाने से लौट गयी। इस बीच किसी ने पीड़ित का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया तो पुलिस महकमें में हड़कमप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेकर थानेदार को फटकार लगाई तब जाकर पीड़िता का मुकदमा दर्ज हुआ। थानेदार ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगाये जा रहे वो गलत है। वहीं, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मामले को संज्ञान में लेकर डीसीपी दक्षिण रवि कुमार को जांच के आदेश देते हुए 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। इस प्रकरण में डीसीपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, मामला सही पाये जाने पर इंस्पेक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in