opposition-misleading-farmers-on-modi-government39s-agriculture-bill---rk-k-singh-patel
opposition-misleading-farmers-on-modi-government39s-agriculture-bill---rk-k-singh-patel

मोदी सरकार के कृषि विधेयक पर किसानों को गुमराह कर रहा विपक्ष - आर. के. सिंह पटेल

- सांसद ने किया कृषि मेले का उदघाटन चित्रकूट, 21 जनवरी (हि.स.)। कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण मिशन अन्तर्गत गुरूवार को जिले के मऊ विकास खंड मे मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन बांदा-चित्रकूट सांसद आर. के. सिंह पटेल ने फीटा काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। मेगा कैम्प में मुख्य अतिथि रहे बांदा-चित्रकूट सांसद आर0के0सिंह पटेल ने प्रदर्शनी का अवलोकन के बाद सांसद श्री पटेल ने कृषि के नये तीनों कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि उक्त कानून कृषकों के हित बनाये गये है, इसे किसानों को अपनी उपज बेचने में ज्यादा लाभ होगा। साथ ही कृषकों से यह भी कहा कि किसी भी प्रकार के बहकावे में न आये तथा कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर किसान अपनी फसल के उत्पाद को विभिन्न माध्यमों व नेटवर्क द्वारा अधिक मूल्य पर बिक्री कही भी कर सकते हैं। नये कानून से किसानोें को जनपद में ही नहीं देश के किसी कोने में जहां चाहे एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री कर सकते है। कृषकों को फसल उत्पाद को मार्केर्टिग के लिए विभिन्न इण्ड्रिस्टीज/उद्योगो/कम्पनियों को मूल्य प्राप्त करने के लिए जोड़ा जा रहा है। उनके द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों के स्वीकृत पत्र एवं किसान के्रडिट कार्ड स्वीकृत पत्र कृषकों को वितरित किया गया। केन्द्रीय पवेक्षकीय अधिकारी कृषि भवन लखनऊ एस0एन0 दुबे ने कृषकों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड में पानी के समस्याओं के दृष्टिगत रखते हुए वर्षा के जल संचयन किया जाना अतिआवश्यक है। जिसके लिये कृषक भाई खेत तालाब योजना के अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर मध्यम एवं लघु तालाबों को खोदवा कर वर्षा के जल को अवश्य संरक्षित करें तथा खेत तालाब के किनारें पोधा रोपड़ भी कर सकते हैं। कृषि मेला/मेगा कैम्प में कृषि, पशुपालन, उद्यान, बैंक, एनआरएलएम, अजीविका मिशन, बाल विकास पोस्टाहार, ग्राम विकास, रेषम विभाग, पंचायतीराज इत्यादि विभागों के स्टाॅल और प्रदर्शनी लगायी गयी। कृषि मेले में विभिन्न विभागों में सचालित योजनाओं की तकनीकी जानकारी कृषकों को बतायी गयी तथा लाभ लेने के लिये कृषकों का मौके पर पंजीकरण भी किया गया। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में छूटे हुए कृषकों का शीघ्र डाटा सही कराकर लाभान्वित किया जायेगा। न्याय पंचायत स्तर पर डाटा संशोधन का कार्य चल रहा है। जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने बताया कि कृषि विभाग चित्रकूट के द्वारा अब तक प्रत्यक्ष रूप से 1 लाख 63 हजार लोगों को सम्मान निधि खाते में भेजी जा चुकी है। इसके अलावा आन लाइन के माध्यम से यंत्रों के लिए कृषकों का चयन करते हुए अनुदान की धनराशि लाभार्थी कृषकों के खाते में भेजी जा रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी केपी यादव ने बताया कि गौशालाओं में सभी गायों को संरक्षित करते हुए भरण-पोषण किया जा रहा है। इस समय अन्ना प्रथा की कोई समस्या नहीं है। कार्यक्रम में भूमि संरक्षण अधिकारी बाल गोविन्द, हिमाशु पाण्डेय आदि प्रतिनिधिगण एवं सैकडों किसान उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in