operation-of-two-trains-running-on-kanpur-banda-route-halted-until-advance-orders
operation-of-two-trains-running-on-kanpur-banda-route-halted-until-advance-orders

कानपुर-बांदा रूट में चलने वाली दो ट्रेनों का संचालन अग्रिम आदेशों तक रोका गया

हमीरपुर, 13 मई (हि.स.)। रेलवे विभाग ने कानपुर बांदा से होकर गुजरने वाली जबलपुर लखनऊ एक्सप्रेस व जबलपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस को अग्रिम आदेशों तक के लिए संचालन को रोक दिया गया है। इसके पूर्व कानपुर मानिकपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस व मेमो रेलगाड़ी को पहले ही बंद किया जा चुका है। कानपुर से मुंबई के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 15 मई तक के लिए संचालित है इसके बाद दुर्ग से कानपुर के बीच चलने वाली बेतवा एक्सप्रेस ही इस रूट पर चलेगी। बाकी सभी ट्रेन रद्द कर दी गई है। सुमेरपुर रेलवे प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों की कमी को देखते हुए इन ट्रेनों का संचालन बंद किया गया है। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद इन ट्रेनों के संचालन पर विचार किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in