operation-of-gorakhpur-surat-special-train-from-lucknow-through-april-14-many-trains-have-increased
operation-of-gorakhpur-surat-special-train-from-lucknow-through-april-14-many-trains-have-increased

गोरखपुर-सूरत स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 14 अप्रैल से, कई ट्रेनों के फेरे बढ़े

लखनऊ,13 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 05183 गोरखपुर-सूरत स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 अप्रैल को लखनऊ होकर करेगा। इसके साथ ही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। ताकि यात्रियों को सफर में दिक्कतें न होने पाए। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 05183 गोरखपुर-सूरत स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 अप्रैल को गोरखपुर से दोपहर 1:30 बजे किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन से रात 08 बजे होते हुए अगली रात 8:30 बजे सूरत पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 05184 सूरत-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल को सूरत से रात 11:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन ऐशबाग रेलवे स्टेशन से अगली रात 12:25 बजे होते हुए सुबह 05:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इन स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 01053 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे 27 अप्रैल तक, 01054 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन के फेरे 29 अप्रैल तक, 01129 सीएसटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के 27 अप्रैल तक, 01130 गोरखपुर-सीएसटी स्पेशल ट्रेन के फेरे 29 अप्रैल तक, 01097 एलटीटी-दरभंगा स्पेशल ट्रेन के फेरे 26 अप्रैल तक, 01098 दरभंगा-एलटीटी स्पेशल ट्रेन के फेरे 27 अप्रैल तक बढ़ा दिए हैं। सप्ताह में छह दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के भी फेरे बढ़े रेलवे प्रशासन ने सप्ताह में 06 दिन चलने वाली 01093 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे 30 अप्रैल तक बढ़ा दिए हैं। इसी तरह से सप्ताह में 06 दिन चलने वाली 01094 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन के फेरे 02 मई तक बढ़ा दिए गए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 05183/05184 गोरखपुर-सूरत-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर 14 और 15 अप्रैल को किया जाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 और शयनयान श्रेणी के 06 बोगियों सहित सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in