open-university-admission-process-begins-for-january-session
open-university-admission-process-begins-for-january-session

मुक्त विवि : जनवरी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

प्रयागराज, 18 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में जनवरी 2021 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार से प्रारम्भ हो गई। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, प्रमाण पत्र और जागरूकता कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश का शुभारम्भ किया। इसमें स्नातक एवं परास्नातक के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के शिक्षार्थी भी प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश प्रभारी डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि जनवरी 2021 में स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में प्रथम वर्ष में नए प्रवेश नहीं लिए जाएंगे। जनवरी 2021 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया 20 मार्च तक संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो भी शिक्षार्थी जागरूकता कार्यक्रम, प्रमाण पत्र कार्यक्रम, डिप्लोमा कार्यक्रम एवं पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम में प्रवेश लेना चाह रहे हों, वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं वेबलिंक पर पंजीकरण कराते हुए अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in