opd-services-of-government-hospitals-closed-due-to-increased-impact-of-corona
opd-services-of-government-hospitals-closed-due-to-increased-impact-of-corona

कोरोना के बढ़े प्रभाव से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद

फतेहपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के आदेश पर शनिवार को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलती रहेंगी। ओपीडी सेवाएं अचानक बंद होने के कारण तमाम मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है। ओपीडी सेवाएं अचानक बंद होने से तमाम मरीजों तथा उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें वापस लौटना पड़ा। हालांकि तमाम मरीजों ने आवश्यकता होने पर इमरजेंसी में चिकित्सकों से इलाज कराया। इस सम्बंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील चौरसिया ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ओपीडी सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई है, जो अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी। अगले आदेश के बाद ही ओपीडी सेवाएं पुनः चालू होगी। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी की सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। अनावश्यक भीड़ वाले इलाके में ना जाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें, मास्क जरूर लगाएं तथा हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in