only-red-card-holders-will-be-able-to-vote-in-elections---ig
only-red-card-holders-will-be-able-to-vote-in-elections---ig

रेड कार्ड धारक ही चुनाव में दे सकेंगे वोट - आईजी

जौनपुर, 02 मार्च (हि.स.)। मड़ियाहूं कोतवाली थाना में मंगलवार को शाम में आईजी वाराणसी विजय सिंह मीणा अचानक पहुंचे। आईजी के कोतवाली में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आईजी ने कुछ पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने के बाद सीधे कोतवाल के चेंबर में पहुंचकर कुर्सी पर बैठ गए और रजिस्टर को मंगाकर जांचने लगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव में रेड कार्ड धारक ही वोट दे सकेंगे। वहीं, आपराधिक रिकॉर्ड वालों को एजेंट नहीं बनने दिया जाएगा। कोतवाल मुन्ना राम धुंसिया से क्षेत्र के गतिविधियों के बारे में जानकारी लिया और चुनाव में हो रहे पाबंदियों के विषय में भी पूछताछ किया। निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में जो भी प्रविष्टियां पूरी नहीं थीं, उनको एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिया। पत्रकारों से बात करते हुए आईजी ने कहा कि जौनपुर संवेदनशील जिले के रूप में है। प्रत्येक थाना में प्रत्येक गांव का रजिस्टर तैयार करवा रहे हैं। जिसमें लाइसेंसधारी अथवा आपराधिक प्रवृत्ति एवं विवाद की स्थिति की जानकारी लिखी जाएगी। वहीं, गांवों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बताकर बीफ्रिंग करवाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in