one-youth-from-kanpur-dies-due-to-uncontrolled-car-overturn-three-devotees-injured
one-youth-from-kanpur-dies-due-to-uncontrolled-car-overturn-three-devotees-injured

अनियंत्रित कार के पलटने से कानपुर निवासी एक युवक की मौत, तीन श्रद्धालु घायल

- झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में भरतकूप के समीप हुआ हादसा चित्रकूट, 30 जनवरी (हि.स.)। कानपुर से चित्रकूट दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की कार झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में भरतकूप के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर पलट गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची भरतकूप थाना पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला, जिनमें से एक की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन श्रद्धालुओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया है। सभी घायल कानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात कार में सवार होकर श्रद्धालु कानपुर से चित्रकूट दर्शन के लिए आ रहे थे। इसी दौरान झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र स्थित बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के पास कार अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से टकरा कर पलट गई। जिससे कार में सवार सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे भरतकूप थाना अध्यक्ष संजय कुमार उपाध्याय ने फोर्स के साथ कार का सीसा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। जिसमें से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया है। घायलों में से एक कि हालत अत्यंत गंभीर है। घायल राज चतुर्वेदी और संजय शुक्ला आदि कानपुर के निवासी बताये जा रहे है। भरतकूप थाना पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in