one-week-of-hard-work-will-bring-prosperity-to-five-years-maneka-gandhi
one-week-of-hard-work-will-bring-prosperity-to-five-years-maneka-gandhi

एक सप्ताह की मेहनत से पांच साल की होगी खुशहाली : मेनका गांधी

- मेनका गांधी ने कोविड-19 की कराई जांच सुलतानपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरी ही तरह जिला परिषद का भी एक ईमानदार जनता की सेवा व क्षेत्र का विकास करने वाला अध्यक्ष बने। महिलाओं से अपील की है कि आप सब एक सप्ताह का समय पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने के लिए दे। एक सप्ताह का समय दान आपको पांच वर्षों की खुशहाली व विकास लाकर देगा। भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार में पूरी ताकत से जुटी सांसद रविवार को संसदीय क्षेत्र दौरे के चौथे दिन कादीपुर, करौंदीकला, पीपी कमैचा, लंभुआ एवं भदैंया विकास खण्ड अन्तर्गत 11 जिला पंचायत वार्डों के दौरे के दौरान यह बातें कही है। उन्होंने मलिकपुर, बजरंगनगर, कनरवल एवं बांगरखुर्द में क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क के दौरान सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मैं अकेली सांसद हूँ जो कोरोना काल होने के बावजूद पंचायत चुनाव में वोट मांगने के लिए जनता के बीच जा रही हूं। उन्होंने कहा कि आपके पास एक बहुत ताकतवर सांसद है जो न तो पैसे लेती है और सुबह से शाम तक जनता की सेवा करती है। सांसद मेनका संजय गांधी ने रविवार को वार्ड नम्बर-चार की उम्मीदवार शिवमूरता देवी,वार्ड-पांच के उम्मीदवार रमेश प्रकाश सिंह ,वार्ड-छह नींबू लाल, वार्ड-41 की उम्मीदवार सुमन राव कोरी, वार्ड-42 जगदीश कुमार चौरसिया, वार्ड-44 अमित त्यागी, वार्ड-45 विनोद मिश्रा, वार्ड-40 सुशीला जायसवाल, वार्ड-38 उर्मिला सोनी एवं वार्ड-39 की उम्मीदवार रेखा निषाद के पक्ष में वोट देने की अपील की। चौकिया, गारापुर एवं कामतागंज में उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों का जीतना इसलिए आवश्यक हो जाता है कि कोरोना के कारण सांसद निधि बंद होने से विकास की गति धीमी पड़ गई है। यदि पंचायत जनप्रतिनिधि पार्टी समर्थित होंगे तो गांव का अधिक से अधिक विकास कराने में उन्हें बड़ी मदद मिलेगी। देश प्रदेश व जिले में बढ़ते कोरोना प्रसार को लेकर सांसद गांधी ने लोगों को अधिक से अधिक कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भाजपा के ईमानदार कर्मठ व जुझारू उम्मीदवारों को जिताने की अपील की है। सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने कोविड टीकाकरण का उद्घाटन किया और कोरोना की जांच भी कराई। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in