one-killed-from-corona-in-ballia-83-new-patients-found
one-killed-from-corona-in-ballia-83-new-patients-found

बलिया में कोरोना से एक की मौत, 83 नए मरीज मिले

बलिया, 09 अप्रैल (हि. स.)। जिले में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को भी कोरोना के 83 नए केस सामने आए। जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बंसडीहरोड थाना क्षेत्र के गजियापुर टकरसन निवासी सुरेश यादव (38) पुत्र विजयानंद यादव की आजमगढ़ पीजीआई में मौत हो गई। सुरेश यादव मधुमेह व उच्च रक्तचाप का भी मरीज था। इसके अलावा जिले में गुरूवार को जहां 82 केस मिले थे। वहीं, शुक्रवार को एक बढ़कर 83 मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जाने से स्वास्थ्य महकमे में खलबली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 460 हो गई है। एल वन अस्पताल बसंतपुर में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। यहां अब 34 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 218 मरीज हैं। अब तक 349467 सैम्पल लिए गए हैं। जिसमें से 8525 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव मामलों वाले क्षेत्रों में कांट्रेक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद ने अपील की है कि बिना मास्क लगाए बाहर न निकलें। उन्होंने सेनेटाइजर का प्रयोग करने व हाथ बार-बार धोने की भी अपील की है। उन्होंने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की भी सलाह दी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in