one-dedicated-kovid-19-hospital-each-built-in-noida-and-gautam-budh-nagar
one-dedicated-kovid-19-hospital-each-built-in-noida-and-gautam-budh-nagar

नोएडा व गौतमबुद्ध नगर में एक-एक डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बने

लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स)। प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा के उद्देश्य से शासन द्वारा नोएडा और गौतमबुद्धनगर स्थित एक-एक चिकित्सालय को डेडिकेटेड कोविड-19 चिकित्सालय कर दिया गया है। यह जानकारी गुरुवार को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उप्र के अनुरोध पर स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा एल-3 श्रेणी और नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेंज, गौतमबुद्धनगर एल-2 श्रेणी को शासन ने डेडिकेटेड कोविड-19 चिकित्सालय अधिसूचित कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में पहले से ही 83 कोविड अस्पतालों और 45 अधिसूचित डेडिकेटेड अस्पतालों के संचालन का निर्णय हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in